अली गोनी (Aly Goni) और जेसमीन भसीन (Jasmin Bhasin) को उनके कई फैंस प्यार करते हैं जल्द उन्हें शादी के बंधन में बंधे देखना चाहते थे. लेकिन अब दोनों के रिश्ते को लेकर एक यूजर ने इतनी गलत बात कह दी कि जेसमीन अपने आंसू नहीं रोक पाई.
दरअसल फीमेल यूजर ने जेसमीन को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा, 'जेसमीन तेरे और अली गोनी के रिश्ते पर इतनी बुरी नजर लगेगी कि तू देख.' जिसके बाद अली इस ट्वीट के बाद भड़क गए और उस फीमेल यूजर को जमकर खरी खोटी सुनाई.
अली ने ट्विटर पर लिखा, 'कोई इंसान किसी को इतनी गंदी बद्दुआ कैसे दे सकता है? जब तक हमने उनका कुछ बिगाड़ा न हो. यानी सोचिए, वह कितना ईविल किस्म का इंसान होगा. मुझे दुःख है ऐसे इंसान को उनके माता-पिता और करीबी भी नहीं जानते. लेकिन अल्लाह सब कुछ देख रहा है.'
अली के इस ट्वीट को पोस्ट करने के बाद कई यूजर्स ने उनका समर्थन किया और इस तरह के कमेंट करने वाले शख्स को जमकर खरी-खोटी सुनाई. एक यूजर ने लिखा- भगवान कोई नजर नहीं लगने देते हैं, आप दोनों को एक दूसरे पर विश्वास है, बस बात ख़त्म.'
ये भी देखें : Priyanka और Nick के साथ म्यूजिक कॉन्सर्ट में पहुंची Malti, कपल ने शेयर की झलक