'ये है मोहब्बतें' (Yeh Hai Mohabbatein) फेम एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी (Krishna Mukherjee) को आखिरी बार टीवी शो 'शुभ शगुन' (Shubh Shagun) में शहजादा धामी के साथ देखा गया था. जिसके बाद एक्ट्रेस ने कुछ समय के लिए टीवी से ब्रेक ले लिया.
हालांकि बीते शनिवार की उनकी एक पोस्ट ने सबको हैरान कर दिया जब उन्होंने अपने इंस्टा हैन्डल पर 'शुभ शगुन' के प्रोड्यूसर कुंदन सिंह पर उत्पीड़न के कई गंभीर आरोप लगाए. अब इस पर कुंदन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. प्रोड्यूसर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कृष्णा के सभी दावों को झूठा बताया है और कहा है कि वह एक्ट्रेस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.
कुंदन सिंह ने कहा कि कृष्णा ने पहले दो अन्य क्रू सदस्यों के खिलाफ भी यही आरोप लगाए थे और बाद में उन्हें अनुशासनहीनता के आधार पर शो से बाहर कर दिया गया था. निर्माता ने आगे कृष्णा पर झूठे फाइनेंसियल दावों के लिए एक कदम आगे जाने का आरोप लगाया और कहा कि एक्ट्रेस ने कानूनी कार्यवाही में शामिल होने से इनकार कर दिया. उनका कहना है कि मामला पहले से ही मुंबई सिटी सिविल कोर्ट में है. प्रोड्यूसर का कहना है कि कृष्णा ने कई झूठे आरोप लगाए हैं, लेकिन अंत में सच सामने जरूर आता है और मुझे यकीन है कि ये सच भी सामने आएगा.
निर्माता ने आगे लिखा, 'यह देखना निराशाजनक है कि जिस व्यक्ति का मैंने इतना सपोर्ट किया वह अब मुझे बदनाम करने और मेरा फायदा उठाने के लिए मुझ पर फर्जी आरोप लगा रही है, लेकिन हमने इस गलत प्रकाशन को सार्वजनिक डोमेन में ला दिया है. उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया गया है.
वहीं इस मामले में कृष्णा मुखर्जी के को-एक्टर अली गोनी ने उन्हें सपोर्ट किया है. अपराधी अब यह दावा करते हुए पोस्ट कर रहा है कि वह झूठ बोल रही है. मुझे पता है कि यह झूठ नहीं है क्योंकि कृष्णा ने मुझे तब बुलाया था जब उन्होंने उसे कमरे में बंद कर दिया था. जब उसने मुझे और चिराग को फोन किया तो वह रो रही थी. लेकिन हम सभी शूटिंग कर रहे थे और तब उसकी मदद नहीं कर सके.'
अली ने 39 लाख पेंडिंग पेमेंट के बारें में बात करते हुए कहा कि अगर कुंदन इतना ही स्योर है कि उन्होंने पेमेंट कर दी है तो उनके पास बैंक स्टेटमेंट तो जरूर होगी फिर वो क्यों नहीं शेयर किया. अली का कहना है कि कृष्णा के दोस्त जानते हैं कि उसने कितना साहा है.
ये भी देखें : Sonali Bendre ने अपनी कैंसर डायग्नोसिस जर्नी के बारें में की बात, कहा - मैं ही क्यों?