पॉपुलर टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) में मिहिर विरानी की भूमिका निभाने वाले अमर उपाध्याय (Amar Upadhyay) जल्द कलर टीवी शो 'डोर' में नजर आएंगे. भले ही अमर ने अपने करियर में कई फिल्में और टीवी शो किए हैं. लेकिन आज भी अमर को उनके फैंस उनके असली नाम से ज्यादा उन्हें मिहिर की भूमिका के लिए जानते हैं.
हाल ही में अमर ने सिद्धार्थ कनन को एक इंटरव्यू दिया है. जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे वह अपनी पॉपुलर्टी से इतना अनजान थे और एक दिन आगरा का ताजमहल देखने पहुंच गए थे. एक्टर ने कहा, 'शो में मिहिर के मरने से पहले मैं साल 2000 के अंत में अपनी फैमिली के साथ ताजमहल देखने गया था. मुझे पता था नहीं था वहां फ्राइडे को भारतीयों की फ्री एंट्री होती हैं. मैं वहां शाम को पहुंचा तो लाखों की भीड़ वहां मौजुद थी.'
उन्होंने आगे कहा, 'इसी बीच किसी ने मुझे देख लिया और कहा अरे देखो यह तो क्योंकि वाला मिहिर है. इसके बाद वहां की भीड़ ने मुझे ऐसा घेरा की पता ही नहीं चल रहा था की मैं कहां हूं मेरी फैमिली कहा, क्योंकि हर किसी ऑटोग्राफ चाहिए था कोई फोटोग्राफ चाहता था.'
इस दौरान अमर ने बताया कि फैंस से बचाने के लिए 20 से 25 सिक्योरिटी आई और वहां से बचाकर निकाला. अमर का कहना है कि फैंस के बीच उनकी ऐसी हालत हो गई थी उनकी शर्ट तक फट गई थी.
ये भी देखें : Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin फेम Ayesha Singh को मिला था पहला रिजेक्शन, कहा था - आप सुंदर नहीं हो