अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) को होस्ट कर रहे हैं. शो के शुक्रवार को टेलीकास्ट हुई एपिसोड में महानायक ने अपने बचपन के किस्से सुनाए. अमिताभ ने बताया कि उनके पिता हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) उन्हें सुबह 4 बजे की वॉक पर किस तरह पहाड़े याद करवाया करते थे.
कंटेस्टेंट सुमा हॉटसीट पर बैठी हुई थीं. शो के दौरान उनसे टेबल्स यानी पहाड़ों से जुड़ा एक सवाल पुछा गया. जिसका जवाब सुमा ने दिया. इसके बाद अमिताभ ने अपने बचपन का पहाड़े से जुड़ा एक यादगार किस्सा 'KBC' में दर्शकों को बताया.
अमिताभ बच्चन ने किस्सा सुनाते हुए कहा कि 'बचपन की याद आ गई. सुबह के 4-5 बजे बाबूजी के साथ सुबह जाना पड़ता था. जब वो टहलने निकलते थे तो उनके साथ जाना पड़ता था और वो बोलते थे पहाड़ा पढ़ो.'अमिताभ ने आगे बताया, 'जहां भी गलत हुई वहां एक चपाट पड़ती थी. ये हमको याद है.'
बता दें कि अमिताभ बच्चन अपने पिता हरिवंश राय बच्चन को लेकर बहुत ज्यादा भावुक रहे हैं. वह 'KBC' ही नही तमाम रियलिटी शोज पर बातचीत के दौरान अपने पिता हरिवंश राय बच्चन का जिक्र कर चुके हैं.
ये भी देखें: Vivek Agnihotri का Bollywood पर गुस्सा, कहा- 'अंधा, बहरा और गूंगा हैं'