टीवी का रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) के दीवाने हर जगह मिल जाएंगे, इस शो ने बहुत लोगों का सपना पूरा किया है, लेकिन अब जो खबर सामने आई है, वो लोगों की आंखे नम कर रहा है.
सोनी टीवी पर नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अमिताभ बच्चन नम आंखों से शो को अलविदा कहते नजर आए है. अमिताभ बच्चन इस शो से 25 साल से जुड़ें हैं. सिर्फ एक सीजन को छोड़कर अमिताभ ने सभी सीजन्स को होस्ट किया है.
अमिताभ बच्चन ने हर एपिसोड को खास बनाया है. कभी अमिताभ अपनी पर्सनल लाइफ की कई बाते शेयर की तो कभी कस्टेस्टेंट हंसी-मजाक, किस्से कहानी और प्यार लुटाते नजर आते थे.
14 सीजन सफल होने के बाद अमिताभ 15वें सीजन को होस्ट कर रहे थे, जो 29 दिंसबर को खत्म होने जा रहा है. इस दौरान अमिताभ बच्चन की आंखें नम हो जाती हैं. उन्होंने हाथ जोड़कर भारी मन से दर्शकों को आखिरी बार शुभरात्रि कहा.
प्रोमो में अमिताभ बच्चन ने शो से यह कहते हुए अलविदा कहा कि अपनों से यह कह पाना कि कल से हम यहां नहीं आएंगे. न तो कहने की हिम्मत हो पाती है और ना ही मन होता है. मैं अमिताभ बच्चन, इस दौर के लिए इस मंच से आखिरी बार कहने जा रहा हूं शुभरात्रि.'
ये भी देखें: Malaika Arora ने Jhalak Dikhla Jaa शो में दिया शादी का इशारा, 2024 में ले सकती हैं सात फेरे