'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) जल्द सीजन 15 के साथ सोनी टीवी पर वापसी कर रहा है. केबीसी टीवी के पॉपुलर क्विज बेस्ड गेम रियलिटी शो में से एक है, जिसे इस बार भी बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट करने वाले हैं.
शो के लिए फैंस को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने शो के सेट से तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसमें अमिताभ फॉर्मल लुक में नजर आ रहे हैं और उनके पीछे दिखाई दे रहा है केबीसी का बैकग्राउंड. इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि अमिताभ नए सीजन की शूटिंग में व्यस्त हैं.
अमिताभ ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'टी 4716 - केबीसी!' इससे साफ है कि शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' जल्द ही शुरू होने वाला है. दूसरी फोटो शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा, 'केबीसी के लिए रिहर्सल.' शो कब शुरू होगा इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है. बता दें, केबीसी करीब 23 से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है.
ये भी देखें : Samantha Ruth Prabhu ने शॉर्ट हेयरस्टाइल में शेयर किया वीडियो, Hansika Motwani ने किया रियेक्ट