दिग्गज स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' 15 (Kaun Banega Crorepati) इन दिनों चर्चा में है. हाल ही के एक एपिसोड में बिग बी ने शेयर किया कि उन्होंने कभी अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन को स्काई डाइविंग नहीं करने की परमिशन नहीं दी.
दरसअल इस समय हॉट सीट पर मध्य प्रदेश के आकाश पाटीदार बैठे हैं. जहां उन्होंने बच्चन जी से शेयर किया कि, 'जब वह कैनेडा में इंटर्नशिप कर रहे थे तब उन्हें स्काई डाइविंग करने का मौका मिला था, लेकिन उनकी मां ने उन्हें ऐसा करने की परमिशन नहीं दी और वह इस मौके से चूक गए.'
जिसपर अमिताभ ने कंटेस्टेंट आकाश की मां का सपोर्ट किया और कहा, 'जब श्वेता और अभिषेक स्काई डाइविंग के लिए परमिशन मांगने आए थे तो मैंने उन्हें परमिशन नहीं दी थी क्योंकि यह बहुत डरावना है और मुझे बहुत डर लगता है.'
बिग बी ने आगे कहा, 'यहां सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाता है और पूरी ट्रेनिंग दी जाती है. लेकिन अगर पैराशूट न खुले तो क्या होगा? जानबूझ कर कोई रिस्क न लें...अगर छलांग लगानी है तो समुद्र में लगाओ और मछलियां ढूंढो, आसमान में क्यों जाना?.'
ये भी देखें : Koffee with Karan: Shah Rukh Khan शो में आएंगे नजर?, Karan Johar ने किया बड़ा इशारा