Amitabh Bachchan says days at Kaun Banega Crorepati 14 'are coming to an end: रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' जल्द ही खत्म होने वाला है! बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और शो को होस्ट अमिताभ बच्चन ने खुद इस बारे में जानकारी शेयर की है. अपने ब्लॉग पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि जैसे-जैसे शो की शूटिंग खत्म हो रही है, उन्हें 'वापसी की भावना' महसूस हो रही है.
ब्लॉग पर अमिताभ बच्चन ने लिखा है कि 'इस शो के लिए शूटिंग अब खत्म होने की कगार पर है. शो में आए प्रतिष्ठित सेलिब्रिटीज और पर्सनैलिटीज से उन्हें काफी प्रेरणा मिली.
उन्होंने लिखा 'केबीसी समाप्ति की ओर है. इस दौरान वापसी की भावना भी बलवती हो रही है. कास्ट और क्रू को जल्द ही रुटीन में अनुपस्थिति महसूस होगी. फिलहाल शो से जाने की भावना महसूस हो रही है, लेकिन...उम्मीद है कि हम सब फिर से एक साथ होंगे..बहुत जल्द.'
साल 2000 से शुरू हुए इस शो को अमिताभ बच्चन ही होस्ट कर रहे हैं. इसके एक सीजन यानी केबीसी 3 को शाहरुख खान ने होस्ट किया था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो बिग बी को आखिरी बार सूरज बड़जात्या की फिल्म 'ऊंचाई' में देखा गया था. इसके अलावा, अमिताभ के पास दीपिका पादुकोण के साथ 'द इंटर्न' का हिंदी रीमेक भी है. वो प्रभास और दीपिका के साथ 'प्रोजेक्ट के' में भी नदर आएंगे.
ये भी देखें : 'RRR' एक्टर Ram Charan के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, Chiranjeevi ने शेयर की खुशखबरी