बॉलीवुड एक्टर्स अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और उनके बिजनेसमैन पति विक्की जैन (Vicky Jain) ने लव मैरिज की है लेकिन आज भी उनके फैंस को ये नहीं पता की उनकी पहले मुलाकात कहां हुई थी और दोनों को प्यार कैसे हुआ. हाल ही में कपल ने अंकिता ने एनिवर्सरी की तस्वीरें भी शेयर की हैं.
तस्वीरों में अंकिता और विक्की एक साथ रोमांटिक अंदाज में पोज देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने शानदार तरीके से सालगिरह का लुत्फ उठाया. दोनों ने अपने कमरे को फूलों से भी सजाया है. तस्वीरों के कैप्शन में लिखा- 'कल रात हमने अपनी 6वीं डेटिंग एनिवर्सरी मनाई. हमें एक साथ आए हुए 6 साल हो गए हैं. हम अभी भी नहीं जानते कि हमें प्यार कैसे हुआ.'
अंकिता और विक्की बिग बॉस 17 से बाहर आने के बाद अक्सर लाइम लाइट में बनें रहते हैं. दोनों के झगड़ों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. वहीं हाल ही में इस कपल का वीडियो सॉन्ग रिलीज हुआ है 'ला पिला दे शराब'. जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा अंकिता को रणदीप हूडा की फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में देखा गया है.
ये भी देखें : Sumbul Touqeer के पिता Touqeer hasan khan परिवार की छवि को खराब करने वाले ट्रोलर्स को भेजी लीगल नोटिस