टेलीविजन कपल अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और उनके पति विक्की जैन (Vicky Jain), जो 'बिग बॉस' 17 में भाग लेने के बाद अक्सर चर्चा में रहते हैं. उन्होंने अपने हाल ही के एक इंटरव्यू में बताया कि वह बाहर का खाना नहीं खाते हैं.
अंकिता ने हाल ही में मैशेबल इंडिया के साथ बातचीत में कहा कि जब वह और विक्की किसी ट्रिप पर जाते हैं तो वह अपने साथ भारतीय फूड आइटम लेकर चलती हैं. अंकिता ने कहा, 'जब हम पैरिस गए थे, तब भी हम अपने साथ थेपले, अचार ले गए थे क्योंकि आप वहां का खाना कब तक खाएंगे, आपको अपनी मां के हाथ का बना खाना याद आने लगता है. इसलिए, हम हमेशा भारतीय खाना अपने साथ रखते हैं.
अंकिता ने कहा कि वह सिर्फ घर का खाना पसंद करती हैं और बाहर कुछ भी खाने से बचती हैं. अंकिता ने कहा कि जब वह बाहर होती हैं तो सिर्फ चाट खाती है. आमतौर पर उन्हें दाल, सब्जी रोटी और भिंडी पसंद है. बता दें कि सिर्फ अंकिता ही नहीं बल्कि उनके पति विक्की भी बाहर का खाना पूरी तरह से अवॉइड करते हैं. अंकिता ने बताया कि शायद ही लोग मुझे और विक्की को कभी बाहर का खाना खाते हुए नहीं देखेंगे.
ये भी देखें - Anant Pre Wedding - 'होगी रिहाना, होगी बेयॉन्से' Kareena Kapoor Khan की तारीफ में बोलें Diljit Dosanjh