'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) में सबका दिल जीतने वाली अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने हाल ही में कास्टिंग काउच को लेकर अपना दर्द बयां किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में अंकिता ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का सामना करने पर खुलकर बात की.
अंकिता ने बताया कि जब वह महज 19 साल की थीं तो उन्होंने एक बार साउथ की एक फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था. इसके बाद उन्हें फोन आया और बताया गया कि उन्हें फिल्म के लिए चुना गया है. इस खबर से अंकिता बेहद खुश थीं. हालांकि, अंकिता इस बात से थोड़ी परेशान थीं क्योंकि एक फिल्म के लिए ऑडिशन की देने की जरूरत होती है, फिर भी वह मेकर्स से मिलने पहुंचीं.
अंकिता ने कहा कि वह जब अकेले अंदर मिलने गई तो उन्हें सीधे तौर पर उन्हें समझौता करने को कहा गया. अंकिता ने उस शख्स से कहा कि उनके मेकर्स को टैलेंट की जरूरत नहीं है, बल्कि उन्हें सिर्फ एक लड़की चाहिए जिसके साथ सोएं और चली जाएं. बता दें कि अंकिता से पहले भी कई कलाकार कास्टिंग काउच को लेकर अपने अनुभव शेयर कर चुके हैं.
ये भी देखें - Jhansi Ki Rani समेत कई हिट शो के स्क्रिप्ट राइटर Meraj Jaidi का हुआ निधन, प्रयागराज में ली अंतिम सांस