Ankita Lokhande in Bigg Boss 17: टेलीविजन एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों चर्चा में बनी हुईं है. दरअसल 'बिग बॉस 17' के लिए अंकिता लोखंडे का नाम सामने आ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अंकिता लोखंडे भी अपने पति विक्की जैन के साथ इस घर में बतौर कपल एंट्री करेंगी. कहा जा रहा है अंकिता लोखंडे BB 17 की सबसे अधिक फीस लेने वाली कंटेस्टेंट बनकर रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक अंकिता को एक हफ्ते के लिए 10-15 लाख रुपये दिए जा रहे हैं और वह इस सीजन की सबसे महंगी कंटेस्टेंट में से एक होंगी. हालांकि इस बारे में कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है. पिछले साल यानी बिग बॉस 16 में सुम्बुल तौकीर खान ने यह खिताब अपने नाम किया था.
इससे पहले भी कई बार अंकिता को शो के लिए ऑफर दिया गया था, लेकिन अंकिता हर बार मना कर देती थीं. लेकिन अब फाइनली अंकिता इसके लिए मान गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह शो में जाने के लिए 200 आउटफिट्स लेकर जाएंगी. वो एक दिन में 3 आउटफिट बदलेंगी. वहीं विकी के लिए प्लान कर रहे हैं कि वो दिन में 2 बार आउटफिट चेंज करें.
सलमान खान का फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' 15 अक्टूबर से टीवी पर दस्तक देने वाला है. इस बार शो में जाने वाले कई सेलेब्स के नाम सामने आए हैं, जिसमें- हर्ष बेनीवाल, जिया शंकर, यूट्यूबर अरमान मलिक, पायल मलिक, ईशा मालविया के अलावा और भी कई लोग हैं.
ये भी देखें: Mahadev Betting App Scam: कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी और हिना खान को भी ED ने भेजा समन