टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और उनके बिजनेसमैन पति विक्की जैन (Vicky Jain) जो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) का हिस्सा थे और अब उनकी जर्नी खत्म हो गई है. अंकिता रियलिटी शो से बाहर होने वाली चौथी फाइनलिस्ट थीं.
विक्की ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अंकिता लोखंडे के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें दोनों अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती नजर आ रही हैं. अब अंकिता ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक्ट्रेस की 'पवित्र रिश्ता' से लेकर बिग बॉस तक की जर्नी को दिखाया गया है.
अंकिता ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'एक सफर जो शुरू हुआ था 'पवित्र रिश्ता' से, अब 'रिश्तों वाली लड़की' की पहचान से सफर और भी ज्यादा यादगार बन गया! मेरे लिए हार या जीत उतना मायने नहीं रखती, जितना आपका सपोर्ट मायने रखता है और आपके ही प्यार ने यहां तक पहुंचाया है.'
अंकिता ने आगे लिखा, 'बेशक उतार-चढ़ाव आए... कुछ बचे, कुछ रुके लेकिन आप लोग खड़े रहे! मेरा सपोर्ट करने और मुझे प्यार करने के लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद.आप सभी के प्रयासों और प्यार के लिए धन्यवाद एक बहुत ही छोटा शब्द है, लेकिन आप लोगों के लिए एक झप्पी है. आपके मधुर शब्दों के लिए, मुझे यह विशेष मौका देने के लिए सलमान खान को खास धन्यवाद.'
बता दें, अंकिता ने अपने करियर में सबसे बड़ा हिट टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' दिया है. इसके अलावा अंकिता ने 'बाघी' 3 और 'मनकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झांसी' में नजर आ चुकी हैं.
ये भी देखें - AR Rahman ने फैंस को दिया तोहफा, फिर से सुनने को मिलेगी दिंवगत गायकों की आवाज