'बिग बॉस' 17 (Bigg Boss 17) से बाहर आने के बाद विक्की जैन (Vicky Jain) की मां और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की सास एक इंटरव्यू दिया. जिसमें उन्होंने जिक्र किया की अंकिता दिवगंत एक्टर और एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का नाम सिर्फ सहानुभूति हासिल करने के लिए कर रही हैं.
अब इस पर अंकिता की मां वंदना लोखंडे ने बयान दिया है. उन्होंने मीडिया संग बातचीत में अपनी बेटी का बचाव करते हुए कहा, 'यह सहानुभूति हासिल करने की कोई रणनीति या तरीका नहीं है. वे दोनों आठ साल से एक साथ थें और उसने उस जर्नी को उसके साथ जीया है.' अंकिता की मां ने आगे कहा, 'यहां तक कि जब उनका ब्रेकअप हुआ, तब भी वह हमेशा उसके बारे में अच्छा सोचती थी और यह उसके करियर में आगे बढ़ने का तरीका था. लेकिन जब सुशांत का निधन हुआ, तो वह पूरी तरह से टूट गईं क्योंकि उनके बीच इस तरह का बॉन्ड था.'
अंकिता और सुशांत की मुलाकात टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर हुई थी. दोनों का आठ साल का रिलेशनशिप था. बता दें, 'बिग बॉस' 17 में फैमिली वीक चल रहा है. जिसमें विक्की की मां और अंकिता की मां अपने-अपने बच्चों को समझाने पहुंची थी. लेकिन विक्की की मां घर में एक दिन रहकर शो से बाहर आ गई.
ये भी देखें - Nayanthara की ओटीटी फिल्म पर लगा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप, यूजर्स ने किया बायकॉट