Ankita Lokhande on finding love after Sushant Singh Rajpu: अंकिता लोखंडे का नाम कई सालों तक दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ जुड़ा था. दोनों रिलेशनशिप में थे लेकिन उनका रिश्ता अचानक टूट गया. सुशांत सिंह राजपूत की मौत से कुछ दिन पहले ही अंकिता ने विकी संग सगाई की थी. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अंकिता ने सुशांत से अलग होने के बाद उम्मीद नहीं खोने और फिर से प्यार करने के तरीके खोजने के बारे में बात की.
बॉलीवुड बबल से बात करते हुए, अंकिता ने कहा कि उन्होंने 'प्यार को कभी खारिज नहीं किया' उन्होंने आगे कहा, 'जो कुछ भी हुआ उसके बाद, और दो साल बाद, मेरा कभी प्यार पर से विश्वास नहीं उठा. मुझे पूरा भरोसा था कि मैं इसके लिए बनी हूं. मेरे लिए एक लड़का है जो आएगा, जो मेरे सपनों को पूरा करेगा, जो मुझसे शादी करेगा. मैं कभी प्यार को रिजेक्ट नहीं कर पाई. मुझे हमेशा यह अहसास होता था कि हां मेरे लिए कोई है. मुझे लगता है कि मेरा जो अस्तित्व प्यार है.'
अंकिता ने कहा विक्की और उनका परिवार सुशांत की मौत के वक्त उनके साथ खड़े थे. वहीं, विक्की जैन ने अंकिता लोखंडे की जिंदगी में शामिल होने के बारे में बात की और खासकर उस वक्त के बारे में बताया कि जब वह सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मुश्किल दौर से गुजर रही थी. लगातार समाचार चक्र में बने रहने और सोशल मीडिया ट्रोल्स का सामना करने के बारे में बोलते हुए, विक्की ने कहा कि जब वह अंकिता के साथ रिश्ते में आए तो उन्हें पता था कि वह क्या कर रहे हैं.
साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत हो गई थी. वहीं अंकिता को व्यवसायी विक्की जैन से प्यार हुआ और दिसंबर 2021 में उनके साथ शादी के बंधन में बंध गईं थी.
ये भी देखिए: Karan Johar ने 'The Romantics' का किया रिव्यू, आदित्य चोपड़ा से फोटो शेयर करने की मांगी परमिशन