अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)ने अपने फैंस को सरप्राइज दे दिया है. अंकिता ने सोशल मीडिया पर 'पवित्र रिश्ता 2' (Pavitra Rishta 2) के प्रोमो की झलक दिखाई है. 'पवित्र रिश्ता' के ओटीटी वर्जन में शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) ने मानव की भूमिका निभाई थी जिसे फैंस ने दिल से स्वीकार भी किया. इस सीरीज में मानव और अर्चना एक नहीं हो पाते हैं. अब मेकर्स ने नए सीजन के जरिए इन दोनों को मिलाने की कोशिश की है.
ये भी देखें:Akshay Kumar ने शेयर किया 'Bachchan Pandey' का पोस्टर, बताया किस दिन होगी रिलीज
प्रोमो में दिखाया गया है कि शादी टूटने के बाद मानव और अर्चना अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ने की सोच रहे हैं. दोनों एक कॉलेज में एडमिशन लेते हैं और दोनों की जॉब भी लग जाती है. किस्मत बार-बार दोनों को मिलवाती है लेकिन कुछ ऐसा हो जाता है कि इनकी राहें मिलते-मिलते रह जाती हैं. पवित्र रिश्ता सीजन 2 में विवेक दहिया (Vivek Dahiya) की एंट्री होने वाली है. विवेक दहिया इस सीरीज में राजवीर नाम का किरदार अदा करने वाले हैं. राजवीर के आने से अर्चना और मानव के बीच और भी दूरियां आ जाएंगी.