पॉपुलर टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' में अर्चना बनकर अंकिता लोखंडे घर-घर में पॉपुलर हुई थीं. हाल ही में इस सीरियल ने 15 साल पूरे किए है. इस मौके पर अंकिता अहम रोल देने के लिए एकता कपूर और बालाजी टेलीफिल्म्स का आभार जताया और कहा कि कि इस रोल ने उनकी पूरी लाइफ को बदल दिया.
दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत को याद किया. एक्ट्रेस ने कहा, 'ये सिर्फ अर्चना के 15 साल नहीं हैं, ये अर्चना और मानव के भी 15 साल हैं, एक ऐसा कपल जिसने प्यार, शादी, समझ को समझा. उन्होंने मुझे सिखाया कि परफेक्ट शादी का मतलब क्या होता है. मैं शर्त लगाती हूं कि अर्चना और मानव जैसी जोड़ी कोई भी ऑन-स्क्रीन जोड़ी नहीं है और इसका पूरा श्रेय दर्शकों को जाता है जिन्होंने हम पर इतना प्यार बरसाया.'
आगे लिखा कि, 'मानव ने अर्चना पूरी की. वह थे, हैं और हमेशा याद किए जाएंगे जब भी अर्चना का जिक्र किया जाएगा क्योंकि उनका पवित्र रिश्ता आप सभी के साथ मेरे पवित्र रिश्ता जितना ही उनके मार्गदर्शन के बिना, मैं वह नहीं बन पाती जो मैं आज हूं. मानव के बिना, कोई अर्चना नहीं है. ये जितना मेरा जश्न है, उतना ही उसका भी है. उस पर हमें गर्व है और याद रखें, आसमान में जब तक सितारे रहेंगे, हम एक दूसरे के सहारे रहेंगे. नजदीकियां या हो दूरियां, बस प्यार ही रहेगा दरमियान... पवित्र रिश्ता तब अब और हमेशा के लिए ...'
इसी के साथ अपने करियर के बारे में बात करते हुए अंकिता ने लिखा- '15 साल पहले, मैंने 'पवित्र रिश्ता' में अर्चना के रूप में अपना सफर शुरू किया था. मुझे नहीं पता था कि सालों बाद भी मुझे अपने किरदार के लिए इतना प्यार मिलता रहेगा, जो मेरी पहचान भी बन गया है. मुझे कभी-कभी लगता है कि मेरी किस्मत में अर्चना ही बनना था. वह मेरे अंदर थी और मैं अब भी उसे अपने अंदर रखती हूं. उस किरदार ने मुझे जीवन के बारे में बहुत कुछ सिखाया है.'
ये भी देखें: Radhika-Anant's 2nd pre wedding: अनन्या पांडे और सारा अली खान ने की क्रूज़ पार्टी में जमकर मस्ती