टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) के आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस अभी भी जांच में जुटी हुई है. ऐसे में तुनिषा की मां ने एक और बयान देते हुए कहा है कि, 'शीजान का जब किसी और से अफेयर था तो उसने मेरी बेटी के साथ रिलेशनशिप को क्यों बढ़ाया.'
उन्होंने आगे कहा कि, 'शीजान मेरी बेटी से महंगे-महंगे गिफ्ट्स लेता था. एक बार तुनिषा ने शीजान के फ़ोन पर उसकी गर्लफ्रेंड की चैट पढ़ ली थी जिसके बाद दोनों ने बहस हुई और शीजान ने तुनिषा को एक थप्पड़ मारते हुए कहा था जो करना है कर लो.'
तुनिषा की मां का यह भी कहना है कि शीजान ने उनकी बेटी को इतना बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर किया है. सिर्फ इतना ही नहीं शीजान पर तुनिषा को ब्लैकमेल और धोखा देने के आरोप भी लगाए हैं. तुनिषा की मां का कहना है कि 'मैं शीजान को जब तक सजा नहीं दिला देती तब तक इंसाफ की लड़ाई को लड़ूंगी.'
ये भी देखें : Anant Ambani's engagement bash: शाहरुख खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और जान्हवी समेत कई स्टार्स ने की शिरकत
बता दें, 24 दिसंबर को एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा 'काबुल-ए-दास्तान' के सेट पर मृत पाई गईं थी.तुनिषा का अंतिम संस्कार 27 दिसंबर को किया गया था. अंतिम संस्कार में शीज़ान की मां और बहनें भी मौजूद थी. हालांकि शीज़ान अभी भी मुंबई पुलिस की हिरासत में है और मामले में पूछताछ चल रही है.