एक्ट्रेस अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal ) और 'आशिकी' (Aashiqui) फेम एक्टर राहुल रॉय (Rahul Roy) हाल में 'इंडियन आइडल 13' (Indian Idol 13) के एक स्पेशल एपिसोड में पहुंचे थे. लेकिन शो टेलीकास्ट होने के बाद एक्ट्रेस ने शो से बेहद नाराजगी जताई है.
दरअसल अनु ने India.com से बातचीत के दौरान कहा कि स्पेशल एपिसोड से उनका सबसे अच्छा शॉट्स हटाया दिया है. अनु ने कहा कि, 'हटाए गए शॉट्स में वो वहां के कंटेस्टेंट के साथ मोटिवेशनल बातें कर रहीं थी. लेकिन उस फ्रेम को शो में हटा दिया गया'. अनु ने आगे कहा, 'मैं राहुल और दीपक के बगल में बैठी थी लेकिन जब ये एपिसोड आया तो मुझे इस फ्रेम से बाहर कर दिया गया'.
ये भी देखें : Ayushmann Khurrana ने 'Chandigarh Kare Aashiqui' के फ्लॉप होने पर कहा, 'दुर्भाग्य से भारत होमोफोबिक है'
उन्होंने कहा, 'शुक्र है कि मैं एक सन्यासी हूं, मेरे अंदर किसी तरह का ईगो नहीं है. लेकिन मुझे दुख इस बात का है कि मेरी बातें लोगों तक नहीं पहुंची'. बता दें, इस स्पेशल एपिसोड में फिल्म 'आशिकी' की स्टार कास्ट टीम आई थी जिसमें राहुल रॉय, दीपक तिजोरी और अनु अग्रवाल ने शिरकत की थी.