भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) अक्सर स्वदेशी उत्पादों का बढ़ावा देने के लिए जोर देते नजर आते हैं. पीएम ने 'वोकल फॉर लोकल' का नारा देते हुए बताया कि अपने घरों के पास की दुकानों और रेहड़ी से सामान लें, जिससे देश में बनी चीजों को बढ़ावा मिलेगा. अब टीवी सीरियल अनुपमा की एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने भी इसको लेकर अपील की है.
रुपाली ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और उस वीडियो में बताया कि कैसे हम लोक दुकानदारों की चीजों को खरीदकर उसके बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं, उन्होंने यूपीआई पेमेंट, डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया पर को भी प्रमोट किया और कहा, 'आप भी हमारी तरह दीवाली को रोशन बनाएं, वोकल फॉर लोकल.'
जिसके बाद इस वीडियो को पीएम मोदी ने एक्स ऐप पर शेयर करते हुए लिखा, 'देशभर में #VocalForLocal आंदोलन को काफी गति मिल रही है.
गौरतलब है कि हाल मे ही पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने मंथली रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' में फेस्टिव सीजन के दौरान वोकल फॉर लोकल को जोर देने को कहा था.
बता दें कि रुपाली के वीडियो में आखिर में पीएम नरेंद्र मोदी की आवाज आती है, जिनमें वो कह रहे हैं, 'हमारा सपना है, आत्मनिर्भर भारत, ऐसे प्रोडक्ट को खरीदते समय यूपीआई डिजिटल पेमेंट सिस्टम से पेमेंट के आग्रही बनें, और उस प्रोडक्ट के साथ, या उस कारिगर के साथ सेल्फी नमो ऐप पर मेरे साथ शेयर करें, और वो भी मेड इन इंडिया स्मार्टफोन से. मैं उनमें से कुछ पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करूंगा, जिससे दूसरे लोगों को भी वोकल फॉर लोकल की प्रेरणा मिले.
ये भी देखें: 'Aashram' फेम Tridha Choudhary जल्द करने वाली हैं शादी, सिंपल शादी करना चाहती हैं एक्ट्रेस