टीवी सीरीयल 'अनुपमा' फेम एक्टर नितेश पांडे का किरदार निभाने वाले का निधन हो गया है. उन्होंने बीती रात 23 मई को कार्डियक अरेस्ट के कारण दम तोड़ दिया. एक्टर की उम्र 51 साल थी. उनके जाने से हर कोई शोक में डूबा है.
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के इगतपुरी के एक होटल में मृत पाए गए थे. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
उन्होंने फिल्मों और टीवी की दुनिया में काम किया है. वह काफी पॉपुलर रहे हैं. फिल्म 'ओम शांति ओम' में वह शाहरुख खान के असिस्टेंट के रोल में नजर आए थे. वहीं, दिशा परमार और नकुल मेहता स्टार शो 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यार' में भी वह अहम भूमिका में नजर आए थे.
पहले 'साराभाई वर्सेस साराभाई' की एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की मौत की खबर से इंडस्ट्री में मातम पसर गया था और अब नितीश पांडे के जाने से भी लोगों को गहरा धक्का लगा है.
नितेश पांडे की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें को उन्होंने अश्विनी कालेसकर से शादी की थी. साल 1998 में दोनों ने सात फेरे लिए थे, लेकिन बाद में 2002 में ये दोनों अलग हो गए. इसके बाद इन्होंने अर्पिता पांडे जो कि टीवी एक्ट्रेस हैं उनसे शादी कर ली थी.
ये भी देखें: Vaibhavi Upadhyaya की कार एक्सीडेंट में मौत, JD Majethia, Rupali Ganguly और Deven Bhojani ने जताया शोक