नंबर वन बन चुका टीवी शो 'अनुपमा' (Anupamaa) में एक बाद एक ट्विस्ट आ रहा है. जहां छोटी अनु के जाने के बाद से अनुज और अनुपमा के रिश्ते में दरार आ गई है. वहीं इस टूटते रिश्ते का मौके पर फायदा उठाएंगे वनराज और बा. जी हां, क्योंकि शो में आने वाला है दिलचस्प मोड़.
जैसा की 'अनुपमा' के नए प्रोमो में दर्शकों को देखने को मिला कि अनुज छोटी अनु के जाने से काफी डिस्टर्ब हो जाता है और ऐसे में अनुज अनुपमा पर गुस्सा करते हुए उससे ब्रेक मांगता है.
जब बा और वनराज को इस बात का पता चलता है. तो बा योजना बनाती हैं कि वनराज एक बार फिर अनुपमा को प्रपोज़ कर घर में वापस लाने की कोशिश करे और काव्या को घर से बाहर निकालने की योजना बनाएंगे. हालांकि, उसका प्रस्ताव काव्या को गुस्से से भर देगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक काव्या और अनुपमा छोटी अनु को वापस लाने के लिए कुछ सबूत इकट्ठा करेंगी. वहीं शो में छोटी अनु माया के साथ खुश नहीं है और वो हर वक़्त अनुपमा और अनुज को याद करती है.
ये भी देखें : Dalljiet Kaur Wedding : एक दूजे के हुए Nikhil Patel और Dalljiet Kaur, ड्रीम वेडिंग की तस्वीरें की शेयर