टीवी इंडस्ट्री की चकाचौंध को अलविदा कह चुकी 'अनुपमा' (Anupamaa) फेम एक्ट्रेस अनघा भोसले (Anagha Bhosale) अब पूरी तरह से कृष्ण भक्ति में लीन हो चुकी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर राधा रानी का भजन गाते हुए एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें एक्ट्रेस भक्ति भाव में डूबी भजन गाती नजर आ रही हैं.
इसी के साथ उन्होंने बेहद प्यारा सा एक कैप्शन भी लिखा, 'क्या आपने कभी राधा रानी के लिए गाया है कृपया हर कोई हरि और राधा रानी के साथ अपने सुंदर बंधन को मजबूत बनाने की कोशिश करें-गाएं, पढ़ें, लिखें, खाना बनाएं, उनसे बात करें. उनके लिए, भक्ति ही एक ऐसी चीज है जिसे आप मृत्यु के बाद अपने साथ ले जाएंगे और यह अगले जन्म में जारी रहेगा इसलिए भगवान के साथ अपने बंधन को मजबूत बनाएं, कृपया समय बर्बाद न करें.'
बता दें, साल 2020 में एक्ट्रेस ने 'दादी अम्मा, दादी अम्मा मान जाओ' से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया. उसी साल उन्हें 'अनुपमा' ऑफर हुआ जिसमें उन्होंने 'नंदिनी अय्यर' का किरदार निभाया था. लेकिन साल 2022 में अनघा ने सभी को चौंका दिया जब उसने अभिनय छोड़ने और कृष्ण भक्ति के मार्ग पर चली गई हैं. अक्सर अनघा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और कृष्ण भक्ति से जुड़ी अपडेट शेयर करती हैं.
ये भी देखें : Shilpa Shetty को Richard Gere किस मामले में कोर्ट से मिली राहत, जानिए क्या था पूरा मामला