टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) फेम एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) नए साल पर एक बार फिर महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंची.
इस बार वह एक्टर आशीष मल्होत्रा (Aashish Malhotra) के साथ नजर आई. आशीष अनुपमा सीरियल में अनुपमा के बेटे तोशू का किरदार में नजर आए है. उज्जैन मंदिर से इन स्टार्स का वीडियो सामने आया है, जहां रुपाली और आशीष भस्म आरती में भी शामिल हुए.
रुपाली गांगुली आए दिन उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आती रहती हैं. इस दौरान रुपाली मंदिर में काफी खुश नजर आई. रुपली भस्म आरती में भक्तों की भीड़ के साथ बैठी दिखाई दी. बाबा की आरती में ताली बजाते और आरती गाते भक्ति में लीन दिखाई दी हैं.
वहीं रुपाली के पीछे बैठे रील बेटे तोशू यानी आशीष मल्होत्रा भक्तों के साथ आरती गाते भक्तिमय माहौल का आनंद लेते दिखाई दिए.
इस दौरान ANI से बात करते हुए रुपाली ने बताया कि जब वह 2020 में पहली बार महाकाल बाबा के दर्शन करने आई थी तो यही उनको अनुपमा सीरियल के लिए फोन आया था. तब से वह जब समय मिलता बाबा के दर्शन करने के लिए आ जाती हैं.
ये भी देखें: Raid 2: Ajay Devgn की फिल्म 'रेड 2' की शूटिंग हुई शुरु, नवंबर में इस तारिख को होगी रिलीज