इन दिनों टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupmaa) की कहानी मालती देवी (Malti Devi) के आस-पास घूम रही है. अब ये सीरियल और भी इंटरेस्टिंग होने वाला है. क्योकि अब मालती देवी का राज अनुपमा के सामने आ गया है.
रविवार के एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा मालती देवी के बारे में जानने में लगी है. जहां पहले मालती देवी रहती थी. अनुपमा को वहां एक बैग मिलता है. उस बैग में अनुपमा को कुछ डॉक्यूमेंट्स मिलते हैं. जिससे अनुपमा को पता चल जाता है कि मालती देवी का एक बेटा है और अब वो मालती देवी के बेटे को ढूंढ़ने में लगी है.
अभी तक दिखाया गया था कि हाल ही में पाखी की मिसिंग का प्लॉट चल रहा था. अब पाखी तो मिल गई है लेकिन अपने साथ मालती देवी को भी लेकर आई है. मालती देवी की हालत बहुत खराब है. मालती देवी अपनी याददाश्त खो चुकी है. मालती देवी को बस इन दिनों अपने बेटे की याद सता रही है. वो अनुज को देख कर बार-बार उन्हें बेटा बुला रही है.
वहीं दूसरी तरफ शा फैमिली में भी टेशन का माहौल है. दरअसल, बा किचन में काम कर रही थी और अचानक बेहोश हो जाती है. बापूजी और काव्या उस वक्त घर में होते हैं. बा को बेहोश देखकर बापूजी की हालत खराब हो जाती है. वहीं काव्या सिचुएशन हैंडल करती है. इसके बाद डॉक्टर बा को चेक करके जाते हैं और कहते हैं कि 24 घंटे में ये ठीक हो जाएंगी. वहीं बा को जब होश आता है तो वो काव्या को थैंक्यू बोलती हैं.
बता दें कि बा और काव्या में बात नहीं हो रही थी क्योकि बा काव्या से नाराज है. दरअसल, जब बा को पता चला था काव्या वनराज नहीं बल्कि अनिरुद्ध के बच्चे की मां बनने वाली है, तभी से बा काव्या से बात नहीं कर रही हैं.