टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) इन दिनों फिर सुर्खियों में आ गया है. दरअसल, इस सीरियल की टीआरपी (TRP) घटने लगी, जिसके बाद मेकर्स ने 'अनुपमा' में 6 साल का लीप लाने का फैसला किया है. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट्स के मुताबिक, लीप लेने के बाद न केवल कहानी बदलेगी, बल्कि सबकी चहेती छोटी अनु यानी अस्मि देओ (Asmi Deo) शो को बाय-बाय भी कह सकती हैं.
ऐसे में मेकर्स अनु की जगह किसी और को कास्ट कर सकते हैं. हालांकि 'अनुपमा' से जुड़ी इस बात की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. न ही मेकर्स ने मामले पर कोई कमेंट किया है.
रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' (Anupama) में लीप आने की खबर से फैंस खुश नहीं दिखे. एक यूजर ने कान्हा जी की फोटो शेयर कर लिखा, 'हे कान्हा जी, 'अनुपमा' के मेकर्स को थोड़ा दिमाग दो. शो में लीप नहीं आना चाहिए.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'अनुपमा' में केवल एक ही पॉजिटिव कैरेक्टर बचा है, वह है छोटी अनु अगर मेकर्स उसे भी बड़े के तौर पर दिखाएंगे तो उसकी सारी मासूमियत चली जाएगी और दर्शक उससे कनेक्ट नहीं कर पाएंगे.' एक यूजर ने लिखा, 'मैं छोटी अनु के बिना 'अनुपमा' की कल्पना भी नहीं कर सकती.'
ये भी देखें: Bobby Deol अपनी फिल्म 'Animal' के लिए जिम में बहा रहे हैं पसीना, वीडियो देख फैंस हुए क्रेजी