टीवी शो 'अनुपमा' (Anupamaa) से जुड़ी एक अपडेट सामने आई है कि टीवी शो में पाखी का किरदार निभाने वाली मुस्कान बामने (Muskan Bamne) शो छोड़ दिया है. पाखी उर्फ़ मुस्कान ने तीन साल बाद शो को अलविदा कह दिया है, इस दौरान वह इमोशनल हो गई हैं.
उन्होंने अपने सोशल पेज पर एक लंबा पोस्ट लिखा है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. फोटो में अनुपमा की पूरी स्टारकास्ट नजर आ रही है. शो में उनकी मां का किरदार निभाने वाली रूपाली गांगुली और पिता वनराज उर्फ़ सुधांशु पांडे भी नजर आ रहे हैं.
मुस्कान ने अपना पोस्ट हिंदी में लिखा है. उन्होंने कहा- जिस प्रकार एक बीज मिट्टी से जुड़कर जल, वायु और प्रकाश के संरक्षण में अंकुरित होता है और धीरे-धीरे एक दिन विशाल वृक्ष बन जाता है, उसी प्रकार मेरी स्थिति भी वैसी ही है, मैं आज जो कुछ भी हूं आपके समर्थन, आशीर्वाद और प्यार के कारण ही मैं इस मुकाम पर हूं.'
मुस्कान ने आगे लिखा है, 'अनुपमा सेट पर पहले दिन से लेकर आज तक सभी सीनियर स्टार कलाकारों के साथ सुनहरी यादें जुड़ी हुई हैं, मैंने आप सभी से, दादा-दादी, मम्मी-पापा से हर पल और हर समय बहुत कुछ सीखा है. ...रील से रियल लगने वाली ये स्टार फैमिली लगातार मेरी आंखों के सामने घूम रही है। आशा है आपका प्यार और आशीर्वाद आगे भी बना रहेगा। आप सभी की पाखी.'
क्या है शो छोड़ने की वजह
हिंदुस्तान टाइम से बात करते हुए मुस्कान ने बताया कि, 'दरअसल मेकर्स शो में नया ट्रैक लाने में जिसमें दिखाया जाएगा की पाखी आईवीएफ के जरिए मां बनेगी.लेकिन 24 साल की मुस्कान इस उम्र में मां की भूमिका नहीं निभाना चाहती हैं. मुस्कान का कहना है वह अब नई चीजें एक्स्प्लोर करना चाहती हैं. अगर इस ऐज में उन्होंने मां का रोल किया तो उम्मीद है की उन्हें आगे भी मां जैसी भूमिका मिलेगी.
ये भी देखें : Taapsee Pannu को ऐसे ऑफर हुई थी फिल्म Dunki, खुद एक्ट्रेस ने किया खुलासा