टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा (Anupamaa) को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. शो के ट्रैक के मुताबिक अनुपमा समर के कातिल को सजा दिलाने में लगी हुई है. लेकिन अब खबरें आ रही है की जल्द शो में अनुपमा की जिंदगी में एक विलेन की एंट्री होने वाली है. जो अनुपमा के लिए और भी नई मुश्किलें लेकर आएगा.
फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक शो में अनुज के भाई और मालती देवी के दूसरे बेटे की एंट्री होगी. इस रोल के लिए मेकर्स निवेद तिवारी को ला रहे हैं. जो 'साथ निभाना साथिया' में नजर आ चुके हैं. उनके किरदार के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.वैसे निवेद तिवारी की एंट्री को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
इन दिनों सब कुछ अनुपमा के बेटे समर की मौत के इर्द-गिर्द घूम रहा है. अनुपमा और वनराज अपने बेटे को खोने के गम से उबरने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी देखें : Shraddha Kapoor ने करवाई अपनी चमचमाती लेम्बोर्गिनी की पूजा, 4.04 करोड़ रुपए है कार की कीमत