मोस्ट पॉपुलर शो 'अनुमपा' (Anupamaa) में पिछले 3 साल में कोई खास बादलाव देखने को नहीं मिला. वहीं शो में नजर आ रही 'अनुपमा' की ननद 'डॉली' ने भी इस शो को अलविदा कह दिया है. एक्ट्रेस एकता सरैया (Ekta Saraiya) इस शो में पिछले तीन साल से 'डॉली' की भूमिका निभा रही थी. वहीं एक्ट्रेस ने शो छोड़ने का कारण भी बताया है.
उन्होंने ईटाइम्स से कहा, 'अनुपमा में मेरी अच्छी भूमिका थी लेकिन तब शो में कई ट्रैक चल रहे थे. इसी बीच मुझे 'क्योंकि सास मां बहू बेटी होती है' के लिए चुना गया, जो हफ्ते में सातों दिन प्रसारित किया जाएगा, इसलिए, मेरे लिए एक साथ दो शो की शूटिंग करना मुश्किल था.'
एकता ने आगे कहा, ''अनुपमा'' की प्रोडक्शन टीम बहुत अच्छी है और उन्हें मेरे साथ दो शो करने में कोई परेशानी नहीं थी, लेकिन मेरे लिए दोनों शो पर ध्यान केंद्रित करना संभव नहीं था. लेकिन मैं आभारी हूं कि मुझे राजन शाही शो में अभिनय करने का अवसर मिला.'
बता दें, जहां 'अनुपमा' में एकता ने एक सपोर्टिव ननद की भूमिका निभाई है. अब एकता 'क्योंकि सास मां बहू बेटी होती है' में खलनायक की भूमिका में नजर आएंगी. एकता से जब पूछा गया क्या वह अनुपमा की टीम को मिस करती हैं?. जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, 'अल्पना बुच उर्फ बा हम एक ही बिल्डिंग में रहते हैं, और न सिर्फ हम अच्छे पड़ोसी हैं बल्कि बहुत अच्छे दोस्त भी हैं.'
ये भी देखें : Sharad Malhotra से हुए ब्रेकअप से टूट गई थी Divyanka Tripathi, लेना चाहती थी एक बच्चा गोद