नंबर वन शो 'अनुपमा' (Anupamaa) में इस रविवार महासप्ताह दिखाया जाएगा, जिसमें दर्शकों को दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेगा. चैनल ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है. जिसमें अनुपमा, वनराज और अनुज पुलिस स्टेशन में बैठे नजर आ रहे हैं. अब अनुपमा को समर की मौत के केस में गवाही चाहिए,जो तोषु और पाखी दे सकते हैं. लेकिन समर के सगे ही उसे इंसाफ दिलाने से पीछे हट जाते हैं, और पाखी गवाही देने से मना कर देती है.
पाखी के इस रिएक्शन के बाद वनराज और अनुपमा से रहा नहीं जाता और अनुपमा कहती है, उस दिन समर के साथ-साथ तुम लोगों का जमीर भी मर गया है.' लेकिन अब इस अकेली लड़ाई में अनुपमा अपने बेटे समर को इंसाफ दिलाकर रहेगी. वहीं समर को इंसाफ दिलाने के लिए वनराज और अनुपमा सोनू के खिलाफ केस लड़ेंगे.
हालांकि सोनू के ईटा के बड़े पॉलिटिशियन हैं और वह अपने बेटे सोनू को बचाने की हर कोशिश करेंगे। वहीं शो में एक पाखी को एक झटका लग सकता है, जब उसे यह पता चलेगा की वह मां नहीं बन सकती है.
ये भी देखें : Inida VS Pakistan : Ajay Devgn से लेकर Kareena Kapoor ने दी भारत की शानदार जीत की बधाई