Sudhanshu break Anupamaa: टीवी सीरीयल 'अनुपमा' (Anupamaa) के फैंस के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई हैं. अब शो में वनराज का किरदार निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे (Sudanshu Panday) ने ब्रेक लेने का ऐलान किया है. वो अब कुछ दिन शो में नजर नहीं आएंगे.
दरअसल, इंस्टाग्राम पर लाइव आकर सुधांशु ने बताया कि वे शो से ब्रेक ले रेह हैं क्योंकि वे दुबई (Dubai) में वेकेशन पर जा रहे हैं. सुधांशु ने कहा कि जैसे सीरियल में वनराज रिहैब सेंटर जाएगा, वे भी रियल लाइफ में वेकेशन पर जाएंगें, जो रिहैब सेंटर जैसी ही हैं.
सुधांशु ने आगे कहा कि उन्होंने कहा कि शो में समर की मौत का ट्रैक दिखाया गया था जिसे देखना उनके लिए और दर्शकों के लिए भी मुश्किल था. उन्होंने कहा कि ये सीन इमोशनली काफी थका देने वाले थे कि उन्होंने ब्रेक लेने और नई एनर्जी के साथ कमबैक करने का फैसला लिया.
उन्होंने आगे ये भी कहा कि वे लाइव ये जानने के लिए कर रहे हैं कि लोगों को अनुपमा के इन सीन्स को लेकर कैसा महसूस हुआ?
वही 'अनुपमा' सीरियल की बात करें तो शो में काफी ट्विस्ट और टर्न आने वाले हैं. शो में अनु और अनुज की जान यानी छोटी अनु की मौत हो जाएगी. इससे दोनों ही काफी टूट जाएंगें. ऐसे में मालती देवी छोटी अनु की मौत का आरोप अनुपमा पर लगाएगी. मालती अनु और अनुज के बीच दरार डालने की पूरी कोशिश करती नजर आएगी. अब देखने वाली बात होगी कि क्या एक बार फिर अनु और अनुज अलग हो जाएंगें.
अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि बा को वॉशरूम जाना है. तब बापूजी उन्हें लेकर जा रहे होंगे. बा कहेंगी भी किसी को बुला लो, जिद्द मत करो. लेकिन बापूजी मानेंगे नहीं तभी उनका पैर मुड़ जाएगा और वह पत्नी लीला के साथ जमीन पर गिर जाएंगें.
दोनों दर्द में कराह रहे होंगे लेकिन काव्या, डिंपी और पाखी कोई भी मदद के लिए नहीं आएगा. तब दर्द में तड़पते हुए बापूजी,अनु को फोन करेंगे और आने के लिए कहेंगे. वहीं कपाड़िया हाउस में अनुज देखता है कि उनकी छोटी अनु को तेज बुखार आ गया है.
ये भी देखें: Indian Idol के विनर Abhijeet Sawant ने Amit Sana के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए पूरा मामला