टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) की एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने हाल ही में फैंस के साथ अपनी वीडियो शेयर करते हुए महासप्तमी की बधाई दी है.
वीडियो में टीवी एक्ट्रेस लंहगा-चोली में सुन सजनी बाजे ढोल मैं तो नाचूंगा गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, शुभो सप्तमी, माँ कालरात्रि. ढाक की आवाज और धुनुची की खुशबू से आपका दिल भक्ति से और आपका घर खुशियों से भर जाए. शुभ महासप्तमी. यह मेरे पसंदीदा विजय गांगुली के लिए है... क्या शानदार गाना है... आई लव यू! इतना धैर्य रखने के लिए साथ डांस कर रहे अभिषेक पई और अक्षय को भी धन्यवाद कहा.
हाल ही में 'पिंकविला' से बात करते हुए रुपाली गांगुली ने अपने संघर्ष के दिनों को याद की. बातचीत में उन्होंने बताया कि जब वह फिल्मों में अपनी किस्मत आजमा रही थीं, तो उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था.
रिपोर्ट की मानें तो रुपाली ने कहा कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें कई ऐसी घटनाओं का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उन्हें फिल्मों में काम करने का सपना छोड़ना पड़ा.
ये भी देखें: दुर्गा पूजा में स्टेज से उतरते समय Kajol का बिगड़ा बैलेंस, हुईं दुर्घटना का शिकार