अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)की प्रोडक्शन कंपनी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स एमेजॉन (Amazon)और नेटफ्लिक्स (Netflix)के साथ करीब 4 बिलियन की डील की है. जिसके तहत उनकी कई फिल्में और सीरीज इन प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होंगी. इस डील को लेकर इंडस्ट्री में खूब चर्चा है. ये अपने आप में एक बड़ी डील मानी जा रही है. Blumberg की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में इस प्रोडक्शन हाउस के तले आठ फिल्में और सीरीज बनेंगी. ये अगले 18 महीने का प्रोजेक्ट है जो दोनों प्लेटफॉर्म्स के लिए होगा.
ये भी देखें:Priyanka Chopra और Nick Jonas ने बेबी के लिए रेनोवेट करवाया 149 करोड़ का आलीशान घर, की हैं खास तैयारियां
नेटफ्लिक्स के एक स्पोक्सपर्सन ने ये जानकारी दी है कि 'क्लीन स्लेट फिल्म्स' के प्रोडक्शन के तीन प्रोजेक्ट इस महीने प्रसारित किए जाएंगे. अनुष्का ने हाल ही में कंफर्म किया था कि वो झूलन गोस्वामी की बायोपिक फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' लेकर आ रही हैं जो नेटफ्लिक्स पर दिखाई जाएगी.
अनुष्का ने अपने प्रोडक्शन हाउस की जब से शुरुआत की है तब से उनके फिल्मों के चयन की बहुत तारीफ हो रही है. उन्होंने 2013 में अपने भाई कर्नेश शर्मा के साथ क्लीन स्लेट फिल्म्स (Clean Slate Filmz) नाम से प्रोडक्शन हाउस शुरु किया. उनके प्रोडक्शन की पहली फिल्म 'एनएच 10' सुपरहिट साबित हुई थी.