अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इन दिनों पति विराट कोहली (Virat Kohli) और बेटी वामिका (Vamika) के साथ हॉलिडे इन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की है. फोटो में बाइक पर लगा बेबी कैरियर नजर आ रहा है जिसमें पीछे लिखा है, वामिका.
इस फोटो पर उन्होंने बेटी वामिका के लिए एक प्यारा सा नोट लिखा है- 'मैं तुम्हें इस पर (कैरियर पर) दुनिया, अगली दुनिया तक लेकर जाउंगी. इस पोस्ट पर फैंस खूब प्यार लुटा रहें हैं.
दरअसल, विराट और अनुष्का मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे. फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस फोटो में विराट टी-शर्ट में कैजुअल लुक में नजर आए. तो वहीं अनुष्का ने डीप नेक प्रिंटेड ड्रेस कैरी की थी.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद साल 2017 में शादी कर ली. जिसके बाद पिछले साल जनवरी में वामिका का जन्म हुआ.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' (Chakda Express) में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म से वह लंबे समय के बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस भारतीय महिला क्रिकेटर के किरदार में नजर आएंगी. आखिरी बार साल 2018 की फिल्म 'जीरो' (Zero) में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ देखा गया था