टेलीविजन एक्टर्स कपल अपूर्व अग्निहोत्री (Apurv Agnihotri) और शिल्पा सकलानी (Shilpa Saklani) ने हाल ही में 'बिग बॉस 7' (Big Boss 7) के घर में अपने अनुभव के बारे में बताया और खुलासा किया कि यह शो कितना स्क्रिप्टेड होता है.
अपूर्व और शिल्पा ने अपने एक व्लॉग में 'बिग बॉस' रियलिटी शो को लेकर चर्चा की. अपूर्वा और शिल्पा ने बताया कि उनसे अक्सर पूछा जाता है कि क्या 'बिग बॉस' स्क्रिप्टेड है? या विजेता पहले से तय होते हैं?. हालांकि जहां शिल्पा शो को स्क्रिप्टेड नहीं मानती हैं. वहीं अपूर्वा ने शिल्पा की बातों से असहमति जताई.
अपूर्व ने कहा, 'बिग बॉस' स्क्रिप्टेड होता है. चैनल को सब कुछ पहले से पता होता है कि कौन किस मुद्दे पर बोलेगा. जैसे हाल ही में सीजन 16 को लेकर भविष्यवाणी की थी की प्रियंका चौधरी विनर बन सकती थी. क्योंकि सबको पता था की वह चैनल का एक चेहरा है. लेकिन निर्मातों ने अपने प्लान चेंज कर दिए और किसी और को विनर बना कर सबको चौंका दिया, इसलिए शो कुछ हद तक स्क्रिप्टेड है.'
प्रतियोगियों पर शो के प्रभाव के बारे में बोलते हुए, अपूर्व ने कहा, 'मुझे यह महसूस हुआ कि आपने अपने जीवन में जो भी नाम, शोहरत और सम्मान कमाय है, वह एक झटके में धुल जाएगा,और यह लोगों के साथ हुआ है. मैं ऐसे कई दोस्तों को जानता हूं, जो शो के बाद गंभीर अवसाद से गुजरे और मनोरोग की मदद ली.'
शिल्पा और अपूर्व ने यह भी बताया कि सीजन 7 से पहले उन्हें 'बिग बॉस' से कई बार बुलाया गया, लेकिन वे नहीं माने. जब उन्हें कपल के तौर पर आने के लिए कहा गया तो उन्होंने हामी भर दी क्योंकि वे शो में अकेले नहीं जाना चाहते थे. उन्होंने बताया कि उनका बिग बॉस का सफर कुछ खास नहीं रहा.
ये भी देखें : NMACC day 2 event : ग्रीन कंजीवरम साड़ी में पहुंची Rekha, Kajol और Nysa Devgn ने दिया पैपराजी को पोज़