स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' (Khatron Ke Khiladi 13) की शूटिंग फिलहाल साउथ अफ्रीका में चल रही है. जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब एक वायरल पोस्ट से खबर है की स्टंट के दौरान अर्चना गौतम (Archana Gautam) घायल हो गई हैं. जिससे उन्हें सबमेंटल एरिया यानी ठुड्डी के नीचे तीन टांके लगे हैं.
वहीं देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी अर्चना गौतम की तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और उम्मीद जताई है कि वह जल्द ठीक हो जाएंगी. बता दें, 'बिग बॉस 16' से अर्चना ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. वहीं अब 'खतरों के खिलाड़ी 13' में अर्चना के अलावा रोहित रॉय, ऐश्वर्या शर्मा, न्यारा बनर्जी और अंजुम फकीह और शीज़ान खान का नाम शामिल है.
हालांकि शो से अर्चना से पहले कुछ और कंटेस्टेंट के घायल होने की खबर सामने आई थी. इस समय सभी स्टार्स साउथ अफ्रीका से दिलचस्प तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं जिससे पता चलता है कि वह वहां कितना एन्जॉय करते दिखाई दे रहे हैं.
ये भी देखें : Rubina Dilaik ने बताया कार एक्सीडेंट के बाद चली गईं थी सदमे में, इतनी जोर हुईं थी ट्रक से टक्कर