टीवी का पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा शो' जल्द ही अपने नए सीजन के साथ वापसी कर रहा है. अर्चना पूरन सिंह ने एक वीडियो शेयर कर जानकारी दी है. वीडियो में प्रोमो शूट के समय अर्चना की एक्साइटमेंट साफ नजर आ रही है.
वीडियो में अर्चना कहती हैं, 'मैं द कपिल शर्मा शो का प्रोमो शूट करने के लिए जा रही हूं. मुझे पता है कि आप सभी इस शो की वापसी से बहुत खुश हैं. हम जल्द ही नए सीजन के साथ लौट रहे हैं. आगे की जानकारी के लिए मेरे साथ बने रहिए. मैं पूरे कास्ट के साथ फोटो शेयर करूंगी. मैं वापस आ रही हूं, इस बात की मुझे बहुत खुशी है.'
इसके बाद अर्चना सेट पर पहुंचती हैं और कहती हैं, 'प्रोमो की स्क्रिप्ट में मेरी सिर्फ एक ही लाइन है, वो भी याद नहीं हो रही है. लेकिन प्रोमो में एक लाइन ही बहुत है.' फिलहाल फैंस को अब इस नए शो का इंतजार रहेगा और अर्चना ने ये खुलासा नहीं किया है कि शो में उनके साथ कौन-कौन नजर आने वाला है.
खबरों के अनुसार, अब जल्द ही कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया टूर पर जाने वाले हैं. उम्मीद है कि वहां से लौटते ही इसकी शूटिंग शुरू कर दी जाएगी. कुछ महीने पहले ही इसे ऑफ एयर किया गया था क्योंकि कपिल की पूरी टीम को यूएस टूर के लिए जाना था. वहीं इस शो के अलावा कपिल अपनी फिल्म में भी बिजी हैं.
ये भी देखें: डिलीवरी के बाद Sonam kapoor बोलीं- बच्चे को जन्म देना 'सेलफिश डिसीजन', पोस्ट वायरल