टीवी के फेमस एक्टर अर्जुन बिजलानी के फैंस के लिए चिंता की खबर है. दरअसल एक्टर की तबीयत अचानक खराब हो गई है और वह अस्पताल में एडमिट हो गए है , जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.
अर्जुन की हिंदुजा अस्पताल की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें उनको ड्रिप लगी है. जूम के मुताबिक, एक्टर को अपेंडिसाइटिस के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके पेट के निचले दाहिने हिस्से में अचानक तेज दर्द उठा था. अब उनकी सर्जरी भी हो गई है. अर्जुन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ड्रिप लगाए फोटो शेयर की है.
फिलहाल एक्टर के फैंस उनके जल्द ही ठीक होने की कामना कर रहे हैं. अर्जुन इन दिनों टीवी सीरियल 'शिव शक्ति: प्यार का नया अध्याय' में नजर आ रहे हैं. लेकिन तबीयत के कारण अभी शूटिंग नही कर पा रहे हैं.