अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) बॉलीवुड के पसंदीदा कपल में से एक हैं. पिछले कुछ समय से दोनों के ब्रेकअप की अफवाहें आ रही हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि अर्जुन और मलाइका ने दो महीने पहले ही ब्रेअकप कर लिया था. लेकिन अब मलाइका के लिए खाना भेजकर अर्जुन ने इन दावों को खारिज कर दिया है.
फिल्म निर्माता फराह खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वह 'झलक दिखला जा' के क्रू के साथ खाने का आनंद लेती नजर आ रही हैं. इस दौरान फराह ने बताया कि यह स्पेशल खाना अर्जुन ने मलाइका की रिक्वेस्ट पर भेजा है. वीडियो में फराह बताती हैं कि अर्जुन ने आलू करी, राजमा, मटन पुलाव और भी बहुत कुछ भेजा है.
फराह कहती हैं- मलाइका जी ने खुद अर्जुन को फोन अपने हाथों से करके उनके घर से खाना मंगवाया है.... अर्जुन इस खाने के लिए शुक्रिया.' वीडियो में फराह ने पूरी कास्ट को खाने का लुत्फ़ उठाते हुए दिखाया है. वीडियो में रवीना टंडन, ऋत्विक धनजानी, सिद्धार्थ डे और युजवेंद्र चहल नजर आ रहे हैं. युजवेंद्र की पत्नी धनश्री ने हाल ही में शो में हिस्सा लिया है.
ये भी देखें - Mahira Khan ने दिवंगत भारतीय स्टार Parveen Babi को दी श्रद्धांजलि, मल्टीपल फ्रैक्चर में करवाया शूट