राखी सावंत (Rakhi Sawant) पहले अपने पति से हुए अलवाग और मारपीट के लिए सुर्ख़ियों में थी. अब एक्ट्रेस अपने उमराह को लेकर चर्चा का विषय हुई है.
अब अपने नए इंटरव्यू में बिग बॉस 14 की फेमस कंटेस्टेंट अर्शी खान ने राखी जे धर्म परिवर्तन को लेकर बयान दिया है है. अर्शी ने कहा, 'राखी सावंत हिंदू होने के साथ-साथ ईसाई भी थीं, अब उन्होंने इस्लाम अपना लिया है. अल्लाह और भगवान शिव उसे सही करें.'
उन्होंने आगे कहा कि, 'आदिल खान जो कह रहे हैं वह सही है. साथ ही अर्शी ने राखी पर गुस्सा करते हुए कहा कि, 'वह जो कर रही हैं वह गलत है. अगर उनके दोस्त ने राखी पर कोई आरोप लगाया है तो वह पब्लिसिटी के लिए ऐसा नहीं करेंगे.'
सिर्फ इतना ही नहीं अर्शी ने कहा, 'आदिल मुद्दे की बात करता है..... मैं किसी को गलत या सही नहीं कहूंगी...जो सही होगा वो एक दिन जीत जाएगा.'
हाल ही में राखी सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी 6 महीने की जेल काटकर बाहर आए हैं. उन्होंने आते ही राखी पर पहले पति रितेश से रिश्ता रखने और न्यूड वीडियो को लेकर कई गंभीर आरोप लागए थे.
ये भी देखें : Rubina Dilaik अमेरिका में अपने बेबी बंप के साथ हुईं स्पॉट, कैमरे में आते ही हाथ से बंप को किया कवर