न्यूली मैरिड कपल आरती सिंह (Arti Singh) और दीपक चौहान (Deepak Chauhan) इन दिनों अपने हनीमून के लिए पेरिस में हैं. दोनों अपनी ड्रीमी वेकेशन का लुफ्त उठा रहे हैं. जिसकी झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. अब, आरती एक सोशल मीडिया ट्रेंड में शामिल हो गई है और उन्होंने इसे अपने नाम कर लिया है.
एक्ट्रेस ने 'हीरामंडी' से अदिति राव हैदरी की वायरल 'गजगामिनी वॉक' पर रील बनाया है. आरती साड़ी में एफिल टॉवर के सामने 'गजगामिनी वॉक' कर रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए आरती ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे पास एक साड़ी है और मुझे कोई पछतावा नहीं है.' आरती ने पेरिस से और भी कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वह साड़ी में नजर आ रही हैं.
उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा था, 'हर साड़ी एक कहानी कहती है..यह हमेशा याद रखूंगी..मेरे पति द्वारा दी गई पहली साड़ी.' आरती सिंह और दीपक चौहान ने सोशल मीडिया पर अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल करने से पहले लंबे समय से एक दूसरे को डेट किया. वह 22 अप्रैल, 2024 को शादी के बंधन में बंधे.
ये भी देखें : 'आज कल बच्चे सहमति नहीं लेते...' Sonakshi Sinha की शादी पर पिता Shatrughan Sinha का इमोशनल रिएक्शन