Arti Singh Wedding: कृष्णा अभिषेक की बहन एक्ट्रेस आरती सिंह अपने बॉयफ्रेंड दीपक चौहान से 25 अप्रैल को शादी करने वाली है. इससे पहले एक्ट्रेस की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इनमें आरती अपने भाई कृष्णा अभिषेक के साथ जमकर डांस करती नजर आ रही हैं. साथ ही दूल्हे राजा दीपकके साथ ढोलक की थाप जमकर थिरकती दिखाई दे रही हैं.
इस दौरान आरती गुलाबी रंग की ब्रालेट-चोली के साथ हल्के हरे रंग का लहंगा पहने हुए नजर आ रही हैं. आरती लंबे फूलों वाले कलीरे पहनकर बेहद खुश दिखीं. होने वाली दुल्हन ने अपना हल्दी-रंगा चेहरा भी दिखाया और दिल खोलकर डांस किया.
आरती सिंह इस साल 25 अप्रैल को मुंबई के बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी करने जा रही हैं. तैयारियां जोरों पर चल रही हैं और हाल ही में आरती ने काशी विश्वनाथ मंदिर में अपनी शादी का निमंत्रण भगवान को अर्पित किया था.
वहीं, आरती के भाई कृष्णा अभिषेक और उनकी भाभी कश्मीरा शाह उनके इस खास दिन को और खास बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.इससे पहले मीडिया के साथ बातचीत में, कश्मीरा ने बताया था कि वे अपनी शादी को एंजॉय नहीं कर पा रहे थे. वे आरती की शादी में सारी कसर पूरी कर रही हैं.'
ये भी देखें : Manisha Koirala को इस फिल्म में काम नहीं करने का है पछतावा, 'हीरामंडी' के प्रमोशन में किया खुलासा