दर्शकों के दिलों में श्री राम की छवि बरकरार रखने वाले अरुण गोविल (Arun Govil) को लेकर एक दुखद खबर सामने आई है. हाल ही में दिग्गज एक्टर शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे.
दरअसल अरुण अपनी अपकमिंग फिल्म शूटिंग कर रहे थे. जहां एक सीन शूट हो रहा था और इस दौरान वह जीप के नजदीक खड़े थे. जैसे ही जीप रीवर्स हुई उन्हें अचानक कोहनी में चोट लग गई. जिसके बाद सारा सेट घबरा गया. लेकिन अरुण ने शूटिंग रोकी नहीं बल्कि घायल होने के बाद भी वह लगातार काम करते रहे.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, फिल्म के एक्टर और प्रोड्यूसर आदित्य प्रताप रघुवंशी ने इस घटना के बारे में बताया कि यह घटना चित्रकोट के सेट पर हुई थी. बता दें, हाल ही में अरुण 'ओएमजी 2' में नजर आए थे.
ये भी देखें : Rupali Ganguly और Rani Mukharji के बीच दिखी खास बॉन्डिंग, दोनों ने एक दूसरे को लगाया कसकर गले