Shahrukh Khan के बेटे Aryan Khan ने एक साल बाद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, शेयर की गई तस्वीर में आर्यन, भाई अबराम(AbRam) और बहन सुहाना खान(Suhana Khan) के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.
फोटो में आर्यन खान ग्रीन कलर की टी-शर्ट, ब्लैक जीन्स और लाइट ग्रीन डेनिम जैकेट पहने हुए हैं. सुहाना डेनिम ऑन डेनिम लुक में हैं तो वहीं अबराम ने ब्लैक हुडी और ब्लू डेनिम पहन रखा हैं. इन तस्वीरों में तीनों भाई-बहन बहुत प्यारे नजर आ रहे हैं. जैसे ही आर्यन खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह तस्वीर शेयर की, उनके पिता शाहरुख खान ने रिएक्ट किया.
अपने बच्चों की यह तस्वीर देखने के बाद शाहरुख खान ने कमेंट में लिखा, 'मेरे पास ये फोटोज क्यों नहीं हैं!!! ये फोटोज मुझे अभी भेजो!'. सुहाना खान ने भी रिएक्ट करते हुए 'लव यू' लिखा. इसके बाद उन्होंने एक तस्वीर से अपने आप को क्रोप करने के लिए आर्यन को धन्यवाद भी कहा.
बात वर्कफ्रंट की करें तो शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' में दिखाई देंगे. 'पठान' के बाद वह 'जवान' और 'डंकी' में नजर आएंगे. एक्टर एक साथ दोनों फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं और अब उन्होंने दीपिका के साथ चेन्नई में 'जवान' की शूटिंग भी शुरू कर दी है.
सुहाना खान जोया अख्तर की अगली डिजिटल रिलीज 'द आर्चीज' के साथ फिल्मों में अपनी शुरुआत करेंगी. वहीं कहा जा रहा है कि आर्यन खान अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की तैयारी भी कर रहे हैं.
ये भी देखें: Kareena, Karisma Kapoor और करण जौहर Manish Malhotra से मिलने पहुंचे उनके घर, सामने आईं तस्वीरें