पॉपुलर टीवी शो 'अनुपमा' (Anupamaa) में अनुज की भाभी बरखा कपाड़िया का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत (Ashlesha Savant) अब शो में नजर नहीं आएंगी. अश्लेषा ने खुद इस बात की जानकारी ईटाइम्स को दी है कि वह अब इस शो का हिस्सा नहीं हैं.
एक्ट्रेस ने कहा कि शो में अब उनका ट्रैक खत्म हो चुका है और शो को अब उनकी जरूरत नहीं हैं. दरअसल शो के लेटेस्ट एपिसोड के बाद ऐसा लग रहा था कि बरखा वापस आएंगी और अपने भाई को पाखी से बचाएंगी. लेकिन अब दर्शकों की उम्मीद पर पानी फिर गया है और शो में बरखा भाभी नहीं दिखाई देंगी. इस बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा कि मैंने शो से एग्जिट ले लिया है और अब मैं नए प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रही हूं.'
अश्लेषा ने आगे कहा कि शो का पूरा ट्रैक बदल गया है. पूरी कास्ट अमेरिका चली गई है. शो के दौरान मुझे बहुत मजा आया लेकिन बाद में मैंने और मेकर्स ने फैसला किया कि इस किरदार को अब खत्म कर देना चाहिए.'
बता दें कि फिलहाल 'अनुपमा' की कहानी अमेरिका से चल रही है. अब शाह परिवार भी अमेरिका पहुंच गया है. हालांकि इससे पहले शो के और भी कई किरदार ने इस नंबर वन शो को अलविदा कहा है.
ये भी देखें : Kajol ने 'Pyaar Kiya To Darna Kya' से शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, फिल्म को हुए 26 साल