सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने के लिए पॉपुलर एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल (Jennifer Mistry Bansiwal) ने पिछले साल शो के निर्माता असित मोदी (Asit Modi) और प्रोड्यूसर सोहिल रमानी और जतिन रमानी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की थी. लेकिन अब मामले में एक नया मोड़ आ गया है.
टाइम ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने अपने पेंडिंग अमाउंट के चलते ने महाराष्ट्र सरकार से मदद मांगी. जब स्थानीय शिकायत समिति ने मामले को अपने हाथ में लिया, तो असित मोदी को शो के सेट पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न अधिनियम 2013 के तहत दोषी पाया गया.
ईटाइम्स से बात करते हुए, जेनिफर कहा कि आधिकारिक आदेश जारी किए गए हैं, जिसमें असित को पेंडिंग अमाउंट देने के लिए कहा गया है. इतना ही नहीं, जेनिफर ने कहा कि निर्माता को उनका पे रोकने के लिए एक्स्ट्रा पे करना होगा जो लगभग 25 से 30 लाख का हो सकता है.
वहीं उत्पीड़न की बात करें तो असित कुमार मोदी पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. एक्ट्रेस ने शेयर किया कि इस मामले में पिछले महीने ही सुनवाई हो गई थी लेकिन उन्हें इस मामलें में कुछ भी जाहिर करने के लिए मना किया था.
ये भी देखें : 'Krrish 4' के लिए फैंस को करना होगा इंतजार, Hrithik Roshan अगले साल शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग?