टीवी एक्टर करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) और निधि सेठ (Nidhi Seth) का शादी के दो साल बाद तलाक हो गया. एक्टर ने 2021 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड निधि से दूसरी शादी की थी. लेकिन शादी के कुछ ही महीनों के भीतर चीजें खराब होने लगी और अब उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया है.
जहां करण मुंबई में टीवी शो 'बातें कुछ अनकही सी' की शूटिंग में बिजी हैं तो वहीं एक्ट्रेस अपने परिवार के पास बेंगलुरु चली गई हैं. हाल ही में एक मीडिया इंटरेक्शन के दौरान निधि ने अपने एक्स हस्बैंड करण से अलग होने के बारे में बात की और खुलासा किया कि उनका तीन महीने पहले तलाक हो गया है.
एक्ट्रेस ने कहा, 'हम एक साल पहले अलग हो गए थे. मेरा मानना है कि एक रिश्ते में रोज़-रोज़ के झगड़े असहनीय होते हैं और ऐसे में हम कभी साथ नहीं रह सकते.' उन्होंने आगे कहा, 'शादी में मानसिक शांति, एक-दूसरे के लिए सम्मान, ईमानदारी और आर्थिक रूप से सक्षम होना ज़रूरी है. इसलिए मुझे लगता है कि किसी भी रिश्ते में टॉक्सिकविटी को स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए.'
निधि ने आगे कहा कि, 'किसी भी रिश्ते में बंधने से पहले कई चीजों के बारे में गहराई से सोचना चाहिए. अफसोस की बात है कि आज भी लोग कुछ ऐसे व्यवहारों और इंसानों के बारे में जागरूक नहीं हैं जो रिश्तों को खराब कर देते हैं.'
बता दें कि करण वीर मेहरा की यह दूसरी शादी थी। उन्होंने पहली शादी 2009 में अपनी बचपन की दोस्त देविका से की और 2018 में उनका तलाक हो गया.
ये भी देखें : 'Deva' first look: पुलिस के रोल में Shahid Kapoor ने किया नई फिल्म का एलान, इस खास दिन पर होगी रिलीज