Bade Acche Lagte Hain: टीवी सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं 3' (Bade Acche Lagte hain) जल्द ही शुरु होने वाला है. अब नकुल मेहता (Nakuul Mehta) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें पिंक कलर का स्कर्ट पहनकर 'हवा-हवा' गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. उनके साथ कोरियोग्राफर जॉयनिल मेहता (Jainil Mehta) भी डांस कर रहे हैं. नकुल का ये वीडियो वायरल हो रहा है.
नकुल मेहता ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'रॉकस्टार' (Rockstar) के गाने पर डांस किया है. नकुल मेहता ने वीडियो शेयर करते हुए जॉइनिल के लिए एक लंबा नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा है, 'मैंने जॉइनिल के बारे में एक वीडियो में देखा था. उन्होंने 'ढोली तारों' गाने पर शानदार डांस किया था. मुझे उनका आर्ट और स्पीड बहुत अच्छा लगा. वह मुझसे सात समुंदर दूर थे लेकिन वह 'बड़े अच्छे लगते हैं' के भी फैन हैं. हमने अब एक गाने पर साथ डांस किया है.'
कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. इसमें सरगुन मेहता, करणवीर बोहरा और गौतमी कपूर जैसे आर्टिस्ट भी शामिल है.
नकुल मेहता की प्रोफेशनल जर्नी प्यार का दर्द है- मीठा मीठा, प्यारा प्यारा से शुरू हुई थी. इसके बाद उन्होंने 'इश्कबाज', 'इंडियाज गॉट टैलेंट', 'आई डोंट वॉच टीवी', 'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' में काम किया था. अब वह 'बड़े अच्छे लगते हैं 3' में दिशा परमार के साथ नजर आएंगे.
ये भी देखें: Swatantrya Veer Savarkar Teaser Out: Randeep Hooda ने वीर सावरकर की जयंती पर जारी किया टीजर