फेमस टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' के लीड एक्टर नकुल मेहता (Nakul Mehta) ने अपने फैंस को ये क्लियर कर दिया है कि वो अब इस शो को छोड़ रहे हैं. नकुल मेहता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर थैंकफुल नोट के साथ 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' के सेट से कई फोटोज भी शेयर की हैं.
नकुल मेहता द्वारा शेयर की गई फोटोज में उनके को-स्टार्स और टीम के लोग दिखाई दे रहे हैं. नकुल मेहता ने फोटोज शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया है. जिसमें एकता कपूर, बालाजी टेलीफिल्म्स और को-स्टार और पूरी टीम को शुक्रिया कहा.
नकुल ने मोट में लिखा, 'एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स में लीड रोल हासिल करने में मुझे एक दशक का समय लगा. मुझपर भरोसा करने के लिए धन्यवाद एकता कपूर.' इतना ही नहीं, नकुल ने इस पोस्ट के माध्यम से शो की पूरी टीम, राइटर, प्रोड्यूसर समेत दर्शकों का भी धन्यवाद किया है.' उन्होंने राम कपूर की भूमिका लिखने वाले लेखकों का भी आभार जताया है. इसके साथ ही प्रिया उर्फ दिशा परमार का भी शुक्रिया अदा किया है.
दरअसल, ये शो अब नया मोड़ लेने जा रहा है. मिल रही खबर के अनुसार, शो की कहानी में 20 वर्षों का लीप आने वाला है. यही वजह है कि टेलीविज़न सीरियरल की पुरानी स्टार कास्ट शो छोड़ रही है.
ये भी देखें: '3 Idiots', Aamir Khan, Sharman Joshi और R Madhavan फिर मिले एक साथ, वीडियो वायरल