एक्टर नकुल मेहता (Nakul Mehta) के शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' छोड़ने के अब एक्टर रणदीप राय (Randeep Rai) ने शो में अपनी एंट्री की पुष्टि कर दी है. ई-टाइम्स को इस बारें में जानकारी देते हुए रणदीप ने कहा, 'मैं अपनी नई जॉर्नी के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. मैं जनता की शो में पुराने एक्टर्स ने दर्शकों के साथ एक अच्छा कनेक्शन बना लिया है लेकिन मैं नई चुनौती लेने के लिए तैयार हूं.'
रणदीप ने आगे कहा, 'चाहे ये उन दिनों की बात है' या 'बालिका वधु 2' मेरी भूमिका पहले की तुलना में बहुत अलग है.मैं हर तरह की भूमिकाएं करना चाहता हूं.' एक्टर ने आगे कहा, 'मैं अपनी नई जॉर्नी में अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा क्योंकि में कड़ी मेहनत करने में विश्वास करता हूं.'
ये भी देखें : Rakhi Sawant और Adil Khan Durrani ने गर्भपात की अफवाहों का किया खंडन, बोलीं- फेक न्यूज
बता दें, टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' को जहां नकुल मेहता और दिशा परमार ने गुडबाए कह दिया है. वहीं शो की अगली शुरुआत 20 साल के लीप से होगी. जिसमें नए कलाकार में नीति टेलर भी नजर आएंगी. हालांकि नीति ने अपने किरदार के बारें में बात करने से इंकार कर दिया है. इससे पहले नीति पहले सीजन में राम कपूर की बेटी बनी थी.